File Pic
नागपुर में बुधवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति छह मार्च को अमेरिका से लौटा था।
जिलाधिकारी रविन्द्र ठाकरे ने बताया, ‘‘बुधवार को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उसे शहर के इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में ही व्यक्ति के नमूनों की जांच हुई थी जिसमें वह पॉजिटिव मिला।
इस बीच प्रदेश के नासिक में एक विवाहित दंपत्ति को कोरोना वायरस के लक्षणों के कारण नासिक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
सूत्रों के अनुसार दोनों पति पत्नी पर्यटक के तौर पर 29 फरवरी को दुबई गये थे और सात मार्च को वापस लौटे हैं ।
इस बीच प्रदेश की राजधानी मुंबई में आज दो लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है । इस संक्रमण की दोबारा पुष्टि के लिए उन दोनों के नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में दोबारा पुष्टि के लिए भेजे गये हैं