Published On : Sat, Oct 16th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

नाशिकमध्ये पहिली राज्य स्तरिय कराटे स्पर्धेचा समारोप

Advertisement

कोशिकी महाराष्ट्र एसोसिएशन और कोशिकी नासिक एसोसिएशन द्वारा मीनाताई ठाकरे क्रीडा संकुल नाशिक में प्रथम राज्य स्तरीय कोशिकी कराटे स्पर्धा ली गई थी जिसमें नागपुर के ट्रेडिशनल मार्शल आर्ट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सीहान प्रवीण तिवारी के मार्गदर्शन में उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण और 4 रजत पदक प्राप्त किए जिसमें 18 वर्ष आयु में समीक्षा कांचेवार स्वर्ण पदक तुषार शिंदे स्वर्ण पदक , बिलो 18 वर्ष आयुवर्ग 52 kg में दीप्ति पटले स्वर्ण पदक , 14 वर्ष आयुवर्ग -55kg में भूमि गहरवार स्वर्ण पदक 16 वर्ष आयुवर्ग में नकुल लाटकर को स्वर्ण पदक तथा 10 वर्ष आयुवर्ग में पलक तिवारी को रजत पदक 14 वर्ष आयुवर्ग 55 kg में निकिता कुलमेथे रजत पदक मेडल 14 वर्ष आयुवर्ग 47 kg ) भार्गवी शिंदे रजत पदक 18 वर्ष आयु वर्ग मे हर्शल चौधरी रजत पदक इन सभी को प्राप्त हुआ ।

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

स्टेशन पर श्री विजय पटले राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ विदर्भ के महासचिव द्वारा सभी का स्वागत किया गया । उनके साथ धर्मेंद्र गहरवार , विजय कुलमेथे , सतीश शिंदे’, दीक्षा चौहान , विवेक चौहान , सुशील रावले , डॉ.बाबूलाल तिवारी, प्रकाश शुक्ला, हिमांशु, गुंजन, हुलके सभी ने बच्चों का अभिनंदन किया । तथा सभी विद्यार्थियों ने अपने जीत का श्रेय सीहान प्रवीण तिवारी को तथा अपने माता पिता को दिया है । सभी विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया गया है ।

Advertisement
Advertisement