नागपुर: पांच नाबालिग बच्चियों ने सरकारी छात्रावास से भागने की कोशिश की लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर फिर छात्रावास पहुंचा दी गयीं। पांचपावली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में किसी अनहोनी के पहले ही बच्चियों को सुरक्षित ढूंढ़ लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात तीन बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि काटोल रोड स्थित सरकारी छात्रावास से पांच नाबालिग लड़कियां फरार हो गयी हैं। तुरंत ही अपराध शाखा के एक दल ने खोजबीन शुरु कर दी। इस बीच पांचपावली पुलिस स्टेशन के एक दल को कुछ बच्चियां कामठी रोड स्थित कड़बी चौक के समीप मोतीबाग रेलवे वर्कशॉप के सामने दिखायी दीं। पुलिस दल ने नियंत्रण कक्ष को जानकारी दी और तुरंत ही बच्चियों को पांचपावली पुलिस स्टेशन ले जाया गया। अपराध शाखा के दल के साथ छात्रावास प्रबंधन भी थाने पहुंचा और जरुरी कार्रवाई के बाद नाबालिग बच्चियों को पुनश्च छात्रावास प्रबंधन को सौंप दिया गया।