नागपुर। नागपुर जिले के उमरेड एमआईडीसी क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक एल्युमिनियम फॉयल निर्माण फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। इस दर्दनाक हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, “हादसे के वक्त फैक्ट्री में कुल 87 कर्मचारी मौजूद थे। आठ लोग घायल हुए हैं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इनमें से दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य, जो पहले लापता बताए जा रहे थे, शनिवार सुबह मृत पाए गए।”
फैक्ट्री की पॉलिश ट्यूबिंग यूनिट में हुए इस विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर तैनात की गई हैं। एसपी पोद्दार ने बताया, “अभी तक आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी है। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि बचाव दलों के लिए फैक्ट्री के अंदर प्रवेश करना जोखिम भरा बना हुआ है। जैसे ही स्थिति नियंत्रण में आती है, विस्तृत जांच की जाएगी।”
घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस और दमकल कर्मी पूरी रात राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे। विस्फोट का असली कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है और पुलिस ने इसकी गहन जांच शुरू कर दी है।