Advertisement
नागपुर: श्री राधाकृष्ण हाॅस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पूर्व वर्धमान नगर के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडावंदन किया गया. ध्वजारोहण अध्यक्ष गोविंद पोद्दार के हाथों व विशेष अतिथि स्वामी अखंडानंद जी की उपस्थिति में हुआ. स्वामी जी का स्वागत शाॅल व श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर किया गया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से डा. राजेंद्र अग्रवाल, डाॅ. मनोज पाली, डाॅ. नंदनवार, डाॅ. भूपंेद्र चहांदे, डा. गगन मदान, संतोष डाकने, डा. करूणा, डा. कल्याणी, डा. जलील अहमद, अंकित अग्रवाल, रामदत्त गोयल, मधुसूदन सारडा, अंजनी पोद्दार, सुमित जेजानी, रामचरण बंसल, पवन जाजोदिया, उषा अग्रवाल, शोभा मनियार, उमा केसान, श्रीमती जाजोदिया, प्रेमप्रकाश शर्मा उपस्थित थे. संचालन मधुसूदन सारडा ने व आभार प्रदर्शन जयहरिसिंग ठाकुर ने माना.