नई दिल्ली: अभिनेत्री क्लाउडिया किम ने कहा कि वह एक दिन सरहदें लांघकर बॉलीवुड की दुनिया का अनुभव लेंगी. किम ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “मेरे बहुत सारे मित्र हैं जो इस उद्योग में काम करते हैं. मैं बॉलीवुड में काम करना चाहूंगी. किसे पता जिंदगी आपको कहां ले जाती है.”
उन्होंने कहा, “मुझे सच में लगता है कि अब कोई सीमा नहीं हैं. मेरी चीन से झू झू जैसी मित्र हैं जिन्होंने भारतीय फिल्म (ट्यूबलाइट) की थी. बॉलीवुड एक बड़ा उद्योग है जहां मैं काम करने का सपना देख रही हूं.” ‘किम एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रोन’ और ‘द डार्क टॉवर’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. किम ने कहा कि वह योजनाएं बनाने में यकीन नहीं रखती हैं.
किम के अनुसार, “योजना अच्छी चीज है लेकिन जीवन में आप हर चीज की योजना नहीं बना सकते हैं. मैंने तीन साल यह फैसला करने में बिता दिए कि क्या मुझे जिंदगी भर अभिनय करना है. और मेरा जीवन लक्ष्य और योजना क्या है? लेकिन फिर मैं इस निष्कर्ष पर आई कि कोई भी यह फैसला नहीं कर सकता है.”