Advertisement
नागपुर: देश में ही नहीं पूरी दुनिया में एक अमिट छाप छोड़नेवाले भारत के पूर्व ज्येष्ठ राजदूत और प्रधानमंत्री के सलाहकार आयएफएस डॉ. दीपक वोरा का विशेष व्याख्यान का आयोजन नागपुर यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया है. इसका विषय ‘ग्लोबल मेगाट्रेंडस एंड ग्लोबल मेगाचेंजेस’ है.
अभी डॉ. वोरा प्रधानमंत्री लेसोथो और गिनी- बिस्साउ और भारत के लद्दाख ऑटोनोमॉस हिल डेवलपमेंट कांउसिल के विशेष सलाहकार भी हैं.
गुरुवार दिनांक 4 अक्टूबर दोपहर 1 बजे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत सभागृह में इस व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अध्यक्ष के रूप में डॉ.
सिध्दार्थविनायक काणे के साथ प्रमोद येवले भी मौजूद रहेंगे.