Advertisement
नागपुर– भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर कामठी स्थित ड्रैगन पैलेस के बाबासाहेब के स्मारक को 6 दिसंबर शुक्रवार को पूर्व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान नगरसेवक संजय कनोजिया, प्रतीक पडोळे, भाजपा अल्पसंख्य आघाडी के महामंत्री उज्ज्वल रायबोले, नगरसेविका संध्या रायबोले, रमाताई गजभिये, कपिल गायधने, राजा देशमुख, अजय पांचोली व सतीश जयस्वाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।