नागपुर: रामटेक तालुका काँग्रेस और शहर काँग्रेस व जिला काँग्रेस कमिटी की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। राज्य के पूर्व मंत्री और जिला काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष राजेन्द्र मुलक की अध्यक्ष में आयोजित समारोह में देश के दोनों महापुरुषों को नमन किया गया। इस दौरान अपने उद्बोधन में मुलक ने कहाँ कि विश्व में दो ऑक्टूबर के दिन अहिंसा दिवस मनाया जाता है। इन दोनों महापुरुषों के पूण्य कर्मो को विश्व ने माना है। यह हमारा अभिमान है कि महात्मा गाँधी हमारे देश की धरोहर है जबकि लाल बहादुर शास्त्री ने अपने शाषणकाल में देश को बुलन्दियो पर पहुँचाया।
इस कार्यक्रम में मुलक के साथ पूर्व मंत्री मामा किंमतकर., महाराष्ट्र प्रदेश कमिटी के महासचिव नाना गावंडे, रामेटक तालुका अध्यक्ष नकुल बरबटे, अशोक बर्वे, शोभाताई राउत, डी पी रघुवंशी, विनोद हटवार ने भी अपने विचार प्रगट किये। कार्यक्रम का प्रस्ताविक इजराइल शेख जबकि संचालन दामोदर धोपत ने किया। बबलू धुर्वे ने आभार प्रदर्शन किया।