अकोला। बाईक से काजलेश्वर जा रहे बाईक सवारों को तेज गति से आ रही इनोवा ने टक्कर मार दी. जिससे बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. इनोवा चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया जहां पूर्व विधायक संजय गावंडे ने इनोवा का पीछा कर चालक को धर दबोचा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार काजलेश्वर निवासी कुलदिप राठोड अपने चचेरे भाई अमोल तारासिंह राठोड के साथ बाईक क्र. एमएच-30 एफ-3627 से काजलेश्वर जा रहे थे. इसी दौरान जेल चौक पर लक्झरी बसस्थानक की ओर से शहीद चौक की ओर तेज गति से जा रही एमएच-30 एस-3289 क्र. की इनोवा ने बाईक को टक्कर मार दी. घटना घटते ही भाग रही इनोवा को पूर्व विधायक संजय गावंडे ने सिनेस्टाईल से पीछा करते हुए बारा ज्योर्तिलिंग मंदिर के पास धर दबोचा और खदान पोलिस के हवाले कर दिया.
गौरतलब है कि इनोवा को पुलिस सायरन लगा हुआ था. इनोवा चालक रतन चौरपगार ने इसी का फायदा उठाकर भागने की कोशीश की. लेकिन पूर्व विधायक संजय गावंडे की सतर्कता से चालक को पकडने में कामयाबी मिली. चालक के पुलिस खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337, 338 के तहत अपराध दर्ज कर दिया है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.