Published On : Wed, Nov 14th, 2018

पूर्व प्रोफ़ेसर शोमा सेन ने नागपुर यूनिवर्सिटी को भेजा पेंशन के लिए पत्र

Advertisement

नागपुर : नागपुर यूनिवर्सिटी में पूर्व में कार्यरत और नक्सली करवाईयों में सहभागी होने के आरोप में गिरफ्तार की गई प्रोफ़ेसर शोमा सेन को निलंबित कर उनका रिटायरमेंट का लाभ नागपुर यूनिवर्सिटी ने रोका था. लेकिन सेन ने 31 जुलाई को रिटायर होने के बाद यूनिवर्सिटी को रिटायरमेंट वेतन के लिए आवेदन किया है. जिसके कारण यूनिवर्सिटी द्वारा उनका 50 प्रतिशत पेंशन शुरू करने की जानकारी है.

नक्सली कार्रवाईयों में सहभागी होने के आरोप में पुणे पुलिस ने शोमा सेन को हिरासत में लिया था. सेन यूनिवर्सिटी की इंग्लिश विभाग में प्रोफ़ेसर के पद पर थी. उसके बाद जुलाई महीने में वे रिटायर हुईं. सेन यूनिवर्सिटी की सेवा में होने के कारण 48 घंटों के भीतर उनका निलंबन होना आवश्यक था. लेकिन दबाव होने के कारण यूनिवर्सिटी ने कार्रवाई के लिए टालमटोल किया और निलंबन नहीं हुआ.

Gold Rate
Thursday 20 March 2025
Gold 24 KT 89,200 /-
Gold 22 KT 83,000 /-
Silver / Kg 100,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस सन्दर्भ में आखिर कुलगुरु ने क़ानूनी सलाह ली और सेन को निलंबित किया. इस निलंबन के बाद चर्चा भी विभिन्न जगहों पर हुई थी. सेन इनके कृत्य के सन्दर्भ में पुलिस द्वारा यूनिवर्सिटी को पत्र भी दिया गया था. इस आधार पर उनके विरोध में जांच के अंतर्गत समिति गठित की जानेवाली थी.

लेकिन अब तक आरोपपत्र नहीं मिलने से जांच शुरू नहीं हो पायी है. अब सेन ने यूनिवर्सिटी को वेतन के लिए पत्र भेजने के बाद 50 प्रतिशत पेंशन दी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement