Advertisement
कन्हान (नागपुर)। ग्राम पंचायत कन्हान-पिपरी के लोकप्रिय पूर्व सरपंच श्यामलाल यादव का 31 अक्टूबर को निधन हुआ. वे 86 साल के थे. यादव कन्हान-पिपरी ग्राम पंचायत में 1972 से 1979 तक सरपंच थे. अपने कार्यकाल में यादव ने गांव के रास्ते, स्कुल, व्यायाम शाला, पशु चिकिस्तालय, नल योजना, पंचायत भवन का निर्माण किया. उनकी अंतिम यात्रा आज उनके निवास स्थान गांधी चौक कन्हान से सुबह 10.30 बजे निकली. अंतिम संस्कार कन्हान नदी के शांति घाटपर किया गया.