नागपुर: सीताबर्डी के विदर्भ साहित्य संघ में पिछले 38 वर्षों से निशुल्क उर्दू सिखाने का कार्य शिक्षक मोहम्मद कमर हयात द्वारा किया जा रहा है. कमर हयात अब तक हजारों विद्यार्थियों को निशुल्क उर्दू सिखा चुके हैं. इनके पास सभी उम्र के लोग उर्दू सिखने की इच्छा लेकर आते हैं. 11 सितम्बर से इनकी 108वीं बैच की शुरुआत हो रही है. तीन महीने के इस कोर्स के द्वारा इस बात का प्रयास किया जाता है कि सीखनेवाले उर्दू भाषा का बुनियादी ज्ञान लेने के करने साथ साहित्य और शेरो शायरी की समझ भी विकसित हो सके.
कमर हयात द्वारा शुरू की गई इन कक्षाओं में प्रत्येक सत्र की सफलतापूर्वक समाप्ति पर प्रमाणपत्र भी दिया जाता है. शिक्षक हयात ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 14 हजार से ज्यादा लोग उनके पास से उर्दू का ज्ञान ले चुके हैं. उर्दू भाषा सीखने के इच्छुक लोग कमर हयात से शाम 6 से 7 बजे तक 9890326223 पर संपर्क कर अपना नाम कक्षा शुरू होने के दिन विदर्भ साहित्य संघ सांस्कृतिक संकुल में दर्ज करा सकते हैं.