नागपुर: शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं विज्ञान स्ट्रीम में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु संस्थान की ओर से अभिक्षमता परीक्षा आयोजित करने के उद्देश्य से संपूर्ण नागपुर जिले (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र) में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श विभाग द्वारा सामान्य एवं विकलांग छात्रों के लिए (एप्टीट्यूड टेस्ट) पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है।
एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण https://forms.gle/fKfAH7UG4 WiZooBr9 पर किया जाना चाहिए। लिंक पर पंजीकृत पहले 50 छात्र प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को ऑफलाइन मोड में नि:शुल्क परीक्षा देंगे और उसी सप्ताह के बुधवार और गुरुवार को छात्र की अभिभावकों के साथ काउंसलिंग की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए संस्था के जिला काउंसलर विनोद गभाने के संपर्क नंबर 8806000147 पर संपर्क करें। काउंसलर डॉ. योगेश्वर राउत (9049170651) हरीश राठी (9765248390), प्रतिमा मोरे (9028066633), मोहन भेलकर (9049671491), विशाल गोस्वामी (8275039252) और गिरिधारी चव्हाण (9960749161) द्वारा फ्री टेस्ट आयोजित किया जाएगा। एप्टीट्यूड टेस्ट के दौरान संस्थान द्वारा यात्रा भत्ता, चाय, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था नहीं की जाएगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. हर्षलता बुराडे ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी है।