Published On : Mon, May 10th, 2021

ग्रामीण दुर्गम क्षेत्र में सेनिटाइजर, मास्क,दवाइयों का निशुल्क वितरण

Advertisement

बेटियां शक्ती फाउंडेशन की पहल

नागपुर:- कोरोना संक्रमण से गंभीर स्थिती का मुकाबला कर रहे कुही तहसील के ग्राम राजोला,आगरगाव,सावरखंडा,कन्हेरीडोंगरमोह में बेटियां शक्ती फाउंडेशन, अमरस्वरूप परिवार के संयुक्त तत्वधानमें और समाजसेवी अशोक धापोडकर के सहयोग से 5 हजार सेनिटाइजर बोतल,3 हजार मास्क,विटामिन की दवाइयां पंचायत के पदाधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों के वितरित की गई.

Gold Rate
04 April 2025
Gold 24 KT 90,500/-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg - 93,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कुही तहसील के ग्राम राजोला,आगरगाव,सावरखंडा,कन्हेरीडोंगरमोह में विगत कुछ दिनों के अंतराल में कोरोना ने कहर ढा दिया है.कोरोना के संक्रमण से अब तक इन गाँवो में 35 से अधिक नागरिकों की जान चली गई है.आज भी यह चार गाँव के नागरिक कोरोना का मुकाबला कर रहे है.कोरोना संक्रमण से लडाई लढ रहे नागरिकों को सहायता का हाथ आगे करते हुए बेटियां शक्ती फाउंडेशन, नागपुर एवं अमरस्वरूप परिवार इनके संयुक्त प्रयास और श्री अशोक धापोडकर के सहयोग से मास्क,सेनिटाइजर, विटामिन की दवाइयां निशुल्क वितरित की गई.

सभी साहित्य बेटियां शक्ती फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने राजोला गट ग्रामपंचायत सरपंच प्रियंका वैद्य, उपसरपंच पंकज देवगडे एवं गांव के नागरिकों को वितरित की.इस अवसर पर समाजसेवी भरत धापोडकर,भूतपूर्व सभापती अरुण हटवार,भूतपूर्व सरपंच प्रभु वैद्य, विनायक झलके, अभिलाष वैद्य, सोनू मोहरकर, रजनी गजभिये,कलावती निंबारते,मोड़क मैडम,विलास वैद्य तथा फाउंडेशन के संजय सावनसुखा,मोंटू जैन,अंकित बाफना,विशाल लोटिया,प्रियल जैन,अली सैफी, निखिल चोकटकर, साक्षी गायकवाड़,शिवानी शाहू, सुदेश पाटील, मेघराज शाहू उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement