Published On : Mon, Aug 1st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

इंदिरा साठे ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क पेन रिलीफ एंड मैनेजमेंट कैंप

नागपुर : इंदिरा साठे ट्रस्ट, धंतोली, नागपुर द्वारा नि:शुल्क पेन एंड मैनेजमेंट कैंप का आयोजन पेन रिलीफ एंड मैनेजमेंट सेवालय, वसंतराव साठे बंगला, अहिल्यामंदिर के पास, साठे मार्ग, ट्रंकवील बिल्डिंग के सामने, धंतोली , नागपुर में किया गया।

कैंप का उद्घाटन भारत सरकार में मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के सलाहकार डॉ. सुनील खापर्डे के हाथो किया गया।

Gold Rate
Wednesday 26Feb. 2025
Gold 24 KT 86,400 /-
Gold 22 KT 80,400 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर कॉमहेड के निदेशक व प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर, योग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते व प्रसिद्ध नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट प्रवीण डबली, इंदिरा साठे ट्रस्ट की सुनीति बोधनकर, सीमाताई देशपांडे, एंड.प्रियंका बोधनकर, योग शिक्षक श्रीपद देसाई, पालीवाल समाज के अध्यक्ष वसंत पालीवाल व व्यवसायी किशोर अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थे।

कैंप में योग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते व प्रसिद्ध नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट प्रवीण डबली ने अपनी सेवाएं देकर मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर डॉ. सुनील खापर्डे ने भी स्टिमुलेशन थेरेपी के संबंध में जानकारी लेकर उसका प्रात्यक्षिक भी देखा । उन्होंने कहा की यह थेरेपी वास्तव में प्रभावी है। जिसमे कोई दवाई का उपाय नहीं हो रहा है।

डॉ. उदय बोधनकर ने कहा की स्टीम्यूलेशन थेरेपी का उपयोग गर्दन दर्द, कमर दर्द, आर्थराइटिस, घुटनों का दर्द, टेनिस एल्बो, कंधो का दर्द, एड़ी दर्द, पीठ दर्द, ज्वाइंट पेन, मोच, बेल्स पाल्सी, राइटर्स क्रैम्प्स इत्यादि के व्यवस्थापन में बहुत उपयोगी है। यह अल्टरनेटिव थेरपी योग के माध्यम से दर्द को बगैर दवाई के कम करने में सहायक है।

योग थेरेपिस्ट विजय गुप्ते ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ व मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी के अधिक उपयोग से मानवीय शरीर में दर्द ने मानो अपना घर बना लिया है। ऐसे में योग को अपने जीवन का अंग बनाकर हम दर्द से दूर रह सकते है।

प्रसिद्ध नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट प्रवीण डबली ने कहा कि कैंप के अंतर्गत *मेरुदंड, स्नायविक तथा अस्थिकंकालीय समस्याओं का औषधिविहीन समाधान व व्यवस्थापन स्टिमुलेशन थेरेपी* से किया गया।

जिसमें अनेक लोगो ने सहभाग लिया। कैंप में सहभागी लोगो ने स्टिमुलेशन थेरेपी को दर्द व्यवस्थापन मे कारगर बताया। सभी ने कैंप के आयोजन पर इंदिरा साठे ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।

कैंप के अंत में इंदिरा साठे ट्रस्ट की श्रीमती सुनीति उदय बोधनकर सभी का आभार व्यक्त किया।

Advertisement