Published On : Wed, Sep 4th, 2019

नि:शुल्क पुण्यवर्धिनी धर्मरथ का हुआ शुभारंभ

Advertisement

नागपुर: अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच शाखा महल द्वारा गत पांच वर्षो से समाज के बुजुर्ग और त्यागी व्रतियों के लिए घर से मंदिर और मंदिर से घर आने जाने हेतु नि:शुल्क पुण्यवर्धिनी धर्मरथ” सेवा मंगलवार से पर्युषण पर्व के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी तक शुरू की गई है.

इस पुण्यवर्धिनी धर्मरथ का शुभारंभ आचार्यश्री सुवीरसागरजी गुरुदेव के सानिध्य मे इतवारी फूल ओली स्थित खंडेलवाल छात्रावास से किया गया. गुरुदेव ने मंत्रोच्चार किया और आशीर्वाद प्रदान किया.

Gold Rate
Tuesday18 March 2025
Gold 24 KT 88,700 /-
Gold 22 KT 82,500 /-
Silver / Kg 100,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर जैन महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.रिचा जैन, पुलक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री और इस पुण्यवर्धिनी धर्मरथ के संयोजक आशीष जैन, महल शाखा के अध्यक्ष चंद्रकांत काटोलकर, महामंत्री नितिन पलसापुरे, कार्याध्यक्ष जितेंद्र गड़ेकर, राजेन्द्र सोनटक्के, मनोज मांडवगडे, निशिकांत काटोलकर, प्रशांत कहाते, राजाभाऊ कहाते, चंद्रनाथ भागवतकर, संजय आगरकर, रवींद्र पलसापूरे, महावीर वार्ड शाखा से रमेश उदेपुरकर तथा नंदनवन शाखा से नीलेश विटालकर, जैन महिला जागृति मंच की अर्चना कहाते , रश्मि सोनटक्के, सौ.विजया भागवतकर आदि उपस्थित थे. समाज के सदस्यों से इस कार्य में तन मन धन से सहयोग कर पुण्यलाभ लेने की अपील की गई है.

Advertisement
Advertisement