नागपुर: फुल तुम्हें भेजा है खत में, कई सदीयों से कही जगोसे, मेरे टुटे हुये दिल से, सुहानी चांदनी राते जैसे मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर वी 5 एंटरटेनमेंट के गायकों ने दर्शकों का मनोरंजन किया।
वी 5 एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कार्यक्रम ‘सुनहरी यादें’ शनिवार को पेश किया गया। इस कार्यक्रम की मेजबानी वी 5 एंटरटेनमेंट के निदेशक नितिन झाडे और अनिल पिल्ले द्वारा की गयी । कार्यक्रम की कल्पना दिनेश बावनकर ने की थी और समन्वयक योगेश आसरे थे। गायक अशफाक शेख, नितिन भोले, पलक आर्य, मधु परड और मोहम्मद आजाद ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत दिनेश द्वारा प्रस्तुत गीत प्यारे पंछी निल गगन पे से हुई। उसके बाद, गायकों ने मधुबन खुशबू देता है, छलकाये जाम आईये, मेरे मितवा, जब दिप जले आना, जब दर्द नहीं सीने में, अकेले है चले आओ जैसे गीत गाये। कार्यक्रम का समापन नितिन भाले द्वारा प्रस्तुत मेरे नैना सावन भादो गीत के साथ हुआ।
यह कार्यक्रम नितिन झाडे, दिनेश बावनकर और मोहम्मद आजाद के फेसबुक पेजों पर प्रसारित किया गया।