गड़चिरोली। जिले की एटापल्ली तहसील के गट्टा थाना अंतर्गत जंगल में जिला पुलिस नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. इस दौरान कुंजेमरका के घने जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी कर दी. इस मुठभेड़ में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. घटना शनिवार सुबह की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सी-60 पथक के जवानों को गट्टा पुलिस मदद केंद्र अंतर्गत जंगल में नक्सली होने की गुप्त जानकारी मिली. इसी के आधार पर जवान शनिवार को सुबह से कुंजेमरका जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर तैनात थे. इस दौरान सुबह 7.30 बजे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी हमले में जवानों ने भी नक्सलियों की दिशा में गोलियां चलाई. पुलिस का बढ़ता दबाव देख नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर सर्चिंग में पुलिस को कोई भी सामग्री नहीं मिलने और किसी भी प्रकार की जनहानि न होने की जानकारी पुलिस ने दी.