गडचिरोली। एक दिन वीराम देने के बाद रविवार को बारिश और बिजली ने गडचिरोली जिले में तांडव मचाया. तहसील के रसपल्ली जंगल परिसर में मुर्गा बाजार में गाज गिरने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. वही 5 लोग झुलझ गए. यह घटना रविवार को हुई. रसपल्ली निवासी नीलेश तुलशीराम झरपाला (12) व विजय पोचम कोठारी (30) ऐसा मृतकों का नाम है. घायलों को अहेरी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार जिमलगट्टा उपपुलिस थाना अंतर्गत रसपल्ली गांव के कुछ लोग जंगल में मुर्गा बाजार में गए थे. अचानक तेज हवा, बिजली के कड़कड़ाहट से साथ बारिश हुई. इस दौरान मुर्गा बाजार परिसर में गाज गिरी. इससे वहां खड़े नीलेश झारपाला व विजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही झुलझे 5 लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी मिलने पर विधायक दीपक आत्राम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

Representational Pic