Advertisement
जिमलगट्टा (गड़चिरोली)। जिमलगट्टा के किसान मदन नैताम के बैल की गांव के बस स्टैंड चौक में अचानक मौत हो गई. यह घटना गुरुवार 16 जुलाई को घटी. जिमलगट्टा क्षेत्र में विगत 15 दिनों से जानवरों के मौत का सिलसिला शुरू है. परिसर में अब तक 200 जानवरों की मौत हो चुकी है. लेकिन इसकी ओर पशु संवर्धन विभाग कोई ध्यान नही दे रहा. इससे जानवर नष्ट होने के कगार पर है. बुआई के समय पर ही बैल मर रहे है. जिससे किसानों पर भूखोंमरी की नौबत आ पड़ी है. किसानों के पास अभी बैल भी नही बचे है. ऐसे में खेत का काम कैसे होगा? ऐसा प्रश्न निर्माण हो रहा है. एक तो सुखा ऊपर से ट्रैक्टर लगाने के लिए पैसा नही है. शासन जल्द से जल्द इस समस्या की ओर ध्यान दे और नुकसान भरपाई करे ऐसी मांग यहां के किसानों ने की है.