Published On : Mon, Jul 27th, 2015

गड़चिरोली : वैरागड़, रांगी में तेंदुए की दहशत

Advertisement


आश्रम में भटक रहा तेंदुआ 

वैरागड़ (गड़चिरोली)। विगत कुछ दिनों से वैरागड़ तथा रांगी परिसर में तेंदुए ने दहशत मचाई है. इससे नागरिकों में दहशत है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दो दिनों में दो जानवरों को खाने और चार लोगों को जख्मी करने की घटना रांगी में घटी. यहां के सरकारी आश्रम स्कूल में भरी दोपहर में कर्मचारियों के निवासस्थान स्थान पर तेंदुआ दिखने से सभी ओर डर का वातावरण निर्माण हुआ है. रांगी में एक बकरी की मौत और तीन बकरियों को जख्मी करने की घटना भी घटी. पिछले चार दिनों से यहां तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. रात के समय यहां तेंदुए को घूमते हुए भी देख गया है. शनिवार को एक महिला कर्मचारी के घर के सामने तेंदुआ बैठा था. महिला के चिल्लाने के बाद वो भाग गया.

Advertisement
Wenesday Rate
Wed 25 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,300/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वैरागड़ परिसर में तेंदुआ दिन दहाड़े घूमते दिखाई दे रहा है. वड़ेगांव के धर्मा सखाराम बावने के पालतू बछड़े को मौत के घाट उतारा तथा वैरागड़ में मधुकर अनसकर का बछड़ा जख्मी हुआ है. यहां पशु वैद्यकीय सेवा ठप्प होने से जख्मियों पर गावठी उपचार करना पड रहा है. इस वजह से नागरिक संतप्त है. वन विभाग तुरंत इस तेंदुए का बंदोबस्त करे तथा नुक्सानग्रस्त मालिकों को आर्थिक मदद करे ऐसी मांग उठ रही है.

File Pic

File Pic

leopard

Advertisement