नागपुर- नागपुर से भाजपा के उमेदवार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से लक्ष्मीनगर से बाइक रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में बड़ी तादाद में युवा शामिल थे. यह रैली नरेंद्रनगर चौक,परिश्रम बिल्डिंग,पुरी हॉस्पिटल के पास, मनीषनगर, बेलतरोड़ी रोड, शताब्दी चौक, रामेश्वरी रोड परिसर में घुमी. इस समय सड़क पर खड़े लोंगो समेत नागरिकों ने भी उनकी रैली को अच्छा प्रतिसाद दिया.
गडकरी के द्वारा दिए गए वचननामा में नागपुर शहर से जुड़े विकासकार्यो की और आनेवाले दिनों में किस तरह का विकास किया जाएगा.इसकी संकल्पना दी गई है. इसी वचननामे को लेकर शहर के नागरिकों में काफी उत्सुकता है. शहर में सभी जगहों पर गडकरी की सभा और रैली को भारी प्रतिसाद मिल रहा है. इस रैली में प्रभाग अध्यक्ष भूषण केसकर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.