नागपुर: क्राइम ब्रांच ने मिली सूचना के आधार पर सोनेगांव थानांतर्गत सहकारनगर गजानन धाम प्लाट नंबर 59 खामला स्थित घर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने जाल बिछाकर अचानक रेड मारी और जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 96,285 रुपये का माल जब्त किया.
आरोपियों में प्लाट नंबर गजाननधाम निवासी सतीश पारसनाथ वर्मा (31), प्लाट नंबर 7 सिंधी कालोनी निवासी शंकर गंगाराम देवानी(44), प्लाट नंबर 182 खामला मेन रोड निवासी श्याम उधमदास चेतवानी (35), प्लाट नंबर 24 मिलिंदनगर निवासी प्रवीण पुंडलिक पाटिल (44), प्लाट नंबर 501 सिंधी कालोनी निवासी बादल अमर बालाणी (30), आशीष ठाकुरदास बुधराणी (28), रोशन जगदीश थदाणी (29) का समावेश है. डीसीपी गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में पीआई किशोर पर्वते, अतुल इंगोले, मनोजसिंह चौहान, प्रवीण फांदडे, अमित त्रिपाठी ने कार्रवाई की.