Advertisement
नागपुर: अंबाझरी पुलिस ने फुटाला परिसर में चल रहे सट्टापट्टी के अड्डे पर छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पकड़े गए आरोपियों में हजारी पहाड़ निवासी सुभाष वामनराव नारनवरे (35), न्यू कोराड़ी निवासी नरेश छन्नूलाल मानकर (50), ओल्ड फुटाला निवासी सिद्धार्थ कुसुबा रंगारी (32), न्यू फुटाला निवासी आकाश गजानन पोयाम (24), आकाश प्रकाश ढाकुलकर (23), अमोल विनायक गोपाले (26) और आंबेडकरनगर, वाड़ी निवासी गुरु नरेंद्र सुखदेवे (20) का समावेश है.
आरोपियों से नकद 9,600 रुपये और अन्य सामान सहित 48,500 रुपये का माल जब्त किया गया. इंस्पेक्टर विजय करे के मार्गदर्शन में एएसआई आशीष कोहले, कांस्टेबल श्रीकांत उइके, संतोष वानखेड़े, योगेश कटरपवार और शोभित वर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया.