Published On : Tue, Jan 28th, 2020

फुटाला परिसर में चल रहे सट्टापट्टी के अड्डे पर छापा

Advertisement

नागपुर: अंबाझरी पुलिस ने फुटाला परिसर में चल रहे सट्टापट्टी के अड्डे पर छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पकड़े गए आरोपियों में हजारी पहाड़ निवासी सुभाष वामनराव नारनवरे (35), न्यू कोराड़ी निवासी नरेश छन्नूलाल मानकर (50), ओल्ड फुटाला निवासी सिद्धार्थ कुसुबा रंगारी (32), न्यू फुटाला निवासी आकाश गजानन पोयाम (24), आकाश प्रकाश ढाकुलकर (23), अमोल विनायक गोपाले (26) और आंबेडकरनगर, वाड़ी निवासी गुरु नरेंद्र सुखदेवे (20) का समावेश है.

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आरोपियों से नकद 9,600 रुपये और अन्य सामान सहित 48,500 रुपये का माल जब्त किया गया. इंस्पेक्टर विजय करे के मार्गदर्शन में एएसआई आशीष कोहले, कांस्टेबल श्रीकांत उइके, संतोष वानखेड़े, योगेश कटरपवार और शोभित वर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

Advertisement