– डी आर एम उप्पल के हाथों हुआ उद्घाटन
– पहले ही दिन मिला 20 हजार का पुरस्कार
नागपुर: रेल्वे कॉलोनी, मोतीबाग, कड़बी चौक स्थित गणपती सेना उत्सव मंडल द्वारा देश कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विदर्भ के सेवाग्राम स्थित बापु कुटी की प्रतिकृति का निर्माण किया है। जिसमे बापू द्वारा उपयोग में लाई गई वस्तुओ को भी रखा गया है। साथ ही बापू की किताबो को भी प्रदर्शित किया गया है। जो लोग वर्धा बापू के आश्रम नही जा पाए उनके लिए यह एक अलग अनुभव है बापू के जीवन को समझाने का प्रयास मंडल द्वारा किया गया है। गणेश चतुर्दशी के अवसर पर शाम 6.30 बजे मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, नागपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनिंदर उप्पल के हाथो द्वीप प्रज्वलन व गणेशजी कि पूजा अर्चना के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि वरि.मंडल इंजीनियर(समन्वय) दपुम रेल्वे के सी.एच. गौरैय्या सहित पूर्व नगरसेवक संदीप सहारे, गुरुनानक इंस्टिट्यूशन के CMD, नवनीत सिंग तुली, योगथेरेपिस्ट डॉ प्रवीण डबली भी प्रमुखता उपस्थित थे।
शुभारंभ कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष दीपंकर पाल, सचिव जी एन पटनायक ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का शाल श्रीफल व तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक उप्पल ने गणपति सेना उत्सव मंडल को 20000/- रुपये का पुरस्कार देने कि घोषणा की। मंडल द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया। कोरोना में मंडल द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। डॉ. प्रवीण डबली ने कॉलोनी में रोड बनाने व कॉलोनी में स्थित ऐतिहासिक कुएं के संबंध में जानकारी दी। डी आर एम ने दोनों विषयों को जल्द सुलझाने का आश्वाशन देकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंडल द्वारा आगामी दस दिनों में बच्चो के लिए डांस स्पर्धा, खेल स्पर्धा, जागरण का आयोजन किया गया है। सप्तमी को महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। सभी कार्यक्रमों में शामिल होने व शहर वासी एक बार इस बापू कुटी के दर्शन करने जरूर पधारे ऐसा आवाहन किया गया है।
स्थापना के मुख्य यजमान साई व दिव्यानी चिंताला थे। पंडित राजेश त्रिवेदी ने विधि विधान से पूजा संपन्न करायी।
मंच संचालन व अतिथियों का आभार राजेश रामटेके ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ए के नायक, गुरुबचन सिंग खोकर, सागर चिंताला, राकेश पंचबुधे, प्रकाश राव, सुशील यादव, मर्फी हरड़े, रितेश इनामुल, नेहाल यादव, राज घुग्गुसकर, हिमांशु पटनायक, पी. सत्याराव, राकेश पाली, राज साहु, भाष्कर, रमेश पटनायक, मनोज पटनायक, रवि पटनायक, विज्जु टाटा, राजू यादव, आशीष श्रीवात्सव, वासु राव, पवन गुप्ता, विमल सिंग, एम. उमेश, शुभम यादव व मंडल के अन्य सदस्य प्रयासरत है।