Advertisement
नागपुर: क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा शाखा ने बुधवार को गंगाजमुना परिसर में अश्लील हरकतें करते 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया. पुलिस से नागरिकों ने शिकायत की थी कि गंगाजमुना परिसर में महिलाएं रास्ते के किनारे खड़े होकर अश्लील हरकतें करती हैं.
आने-जाने वाले नागरिकों को लुभाने के लिए अंग प्रदर्शन करती हैं. बुधवार को पुलिस ने परिसर में दबिश दी. आपत्तिजनक हरकतें करते हुए 8 महिलाओं को हिरासत में लिया. उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
पकड़ी गई महिलाओं में 5 मध्यप्रदेश, 1 उत्तरप्रदेश, 1 छत्तीसगढ़ और 1 कोलकाता की है. इंस्पेक्टर उमेश बेसरकर, एपीआई अनुपमा जगताप, पीएसआई स्मिता सोनवने, एएसआई अजय जाधव, दामोधर राजुरकर, सुभाष, हेड कांस्टेबल विजय, शीतलाप्रसाद, योगेश घोड़की, चंद्रशेखर, साधना और छाया ने कार्रवाई को अंजाम दिया.