नागपुर: शराब के बाद गांजा तस्करी पर लगाम कसने की तैयारी करते हुए रेलवे सुरक्षा बल नागपुर द्वारा रविवार को ट्रेन 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस से लावारिस बैग से 14.5 किग्रा गांजा जब्त किया गया. इसकी कुल कीमत 1.45 लाख रुपये बताई जा रही है.
विकलांग बोगी के टायलेट में रखे थे बैग
जानकारी के अनुसार, सुबह 9.15 बजे दक्षिण एक्सप्रेस प्लेटफार्म 1 पर पहुंची. गश्त के दौरान आरपीएफ जवान विकास शर्मा ने विकलांग कोच और इसके शौचालय की जांच की. शौचालय में 2 बैग लावारिस हालत में दिखाई दिए. बैग खोलकर देखने में उनमें कुछ बड़े पैकेट दिखाए दिए जिन्हें डक्ट टेप से लपेटा गया था.
गांजा होने के शक में विकास ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और साथियों की मदद से दोनों बैग ट्रेन से उतार लिए. जांच में शक सही साबित और दोनों बैग में कुल 14.5 किग्रा गांजा पाया गया. प्राथमिक कार्रवाई के बार सारा माल लोहमार्ग पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
यह कार्रवाई सीनियर डीएससी सतीजा के मार्गदर्शन में पीआई वानखेड़े, एपीआई राजेश औतकर, विकास शर्मा, विवेक कनौजिया आदि ने की.