मुंबई में आज राष्ट्रीय ज्वेलरी अवार्ड समारोह
अकोला। आल इंडिया जेम्स एन्ड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन की ओर से विगत वर्ष के उल्लेखनीय कार्य के लिए दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा हाल ही में की गई है. जिसके अंतर्गत अकोला के खंडेलवाल ज्वेलर्स के नितीन खंडेलवाल को ‘जेम आफ दि ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह ग्रैन्ड नेशनल ज्वेलरी अवार्ड समारोह शनिवार 21 फरवरी को मुंबई के आईटीसी ग्रैन्ड मराठा में संपन्न होगा. जेम्स एवं ज्वेलरी व्यवसाय को बढावा देने के लिए जिन्होंने आत्मीयता से प्रयास किए ऐसे देशभर के 6 लोगों को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इसमें अकोला के नितीन खंडेलवाल का समावेश है.
पुरस्कारार्थियों में जीआरटी चेन्नई के डा.जी. राजेंद्रन को अनमोल रत्न, चेन्नई के मिथुन संचेती को युवा रत्न तथा प्रमोद अग्रवाल, मुथु वेंकटरामन, संकर सेन व नितीन खंडेलवाल को ‘जेम आफ दि ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. आल इंडिया जेम्स एन्ड ज्वेलरी ट्रेड पेâडरेशन के संस्थापक सदस्य तथा रोटरी क्लब जैसे विविध सामाजिक संगठनों से नितीन खंडेलवाल जुडे हुइ हैं.