Advertisement
काटोल : महाराष्ट्र बॉक्सिंग संघटना द्वारा मान्यता प्राप्त ठाने जिल्हा बॉक्सिंग संघटना की ओर से ठाने के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम पर 2 से 7 जून दौरान राज्यस्तरीय लड़कियों की बॉक्सिंग स्पर्धा सम्पन्न हुई।
इस स्पर्धा में माऊंट कार्मेल काटोल कि छात्रा सृजन वैभव विरखरे इसने क्याडेट लड़कियों के ( 13 वर्ष उम्र ) के 44 किलो वजन गट रजत पदक हासिल किया. सृजन क्रीडा संकुल मानकापुर यह पर राज्य बॉक्सिंग प्रशिक्षक अरूण बुटे, परेश देशमुख इनके मार्गदर्शन में बॉक्सिंग खेल मार्गदर्शन प्राप्त किया।
पिछले साल नागपूर में राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में कास्य पदक प्राप्त किया है. सृजन ने अपने यश प्राप्ति के लिए योगपटु सचिन वाळके, कब्बड्डीपटु विलास धवड गजेंद्र गावंडे, वसीम पठान इन्होंने अभिनंदन किया।