बुलढाणा। वर्धा के रूपेश मुळे नरबलि प्रकरण की फास्ट ट्रैक न्यायालय में सुनवायी कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही नरबलि जैसे अंधश्रद्धा प्रथा के विरुद्ध सम्पूर्ण महाराष्ट्र में सरकार द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जाए. यह मांग अखिल भारतीय अंधश्रद्ध निर्मूलन समिति की ओर से की गई है.
सनद रहे कि पिछले 8 नवम्बर को वर्धा में 9 वर्षीय रूपेश मुले की गुप्त धन की खोज को लेकर व अंधश्रद्धा को बढ़ावा देनेवाले समाजद्रोहियों ने नरबलि दे दी थी. इस प्रकरण से महाराष्ट्र भर में खलबली मच गयी थी. इस प्रकरण में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी सुनवाई फास्ट ट्रैक न्यायालय में कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही नरबलि पर सम्पूर्ण महाराष्ट्र में सरकार जनजागरण करे ताकि आम नागरिक को अंधश्रद्धा के अघोरी प्रथा से बचाया जा सके और ऐसे निंदनीय घटनाओं को टाला जा सके. ऐसी मांग अनिस के जिलाध्यक्ष शिवाजी पाटील, जिला संगठक दत्ता सिरसाट, जिला महासचिव प्रमोद टाले व महिला संगठक प्रतिभा भातेकर ने किया है.
Published On :
Thu, Nov 20th, 2014
By Nagpur Today
बुलढाणा : वर्धा नरबलि प्रकरण की सुनवायी फास्ट ट्रैक न्यायालय में कराएं : अनिस
Advertisement