गोंदिया। अब बेहतर उपचार व ऑपरेशन के लिए बड़े शहरों के चक्कर नहीं काटना होगा , गोंदिया को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सुप्रीम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन शुक्रवार 19 जनवरी दोपहर 1:00 बजे सांसद प्रफुल्ल पटेल , सांसद सुनील मेंढे , पूर्व राज्य मंत्री व पालक मंत्री डॉ परिणय फुके , विधायक विनोद अग्रवाल व गणमान्य अतिथियों के हस्ते किया जाएगा।
इसके लिए जाने-माने चिकित्सक तथा सुप्रीम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ .पुष्पराज गिरी द्वारा कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सुविधाएं विवेकानंद कॉलोनी , हड्डी टोली रोड स्थित अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही है जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इस 100 बिस्तर क्षमता वाले अस्पताल में क्रिटिकल केयर सेंटर , ट्रामा सेंटर , ब्रेन स्पाइन सर्जरी , कार्डियोलॉजी , एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के लिए उन्नत कैथ लैब , सभी प्रकार के लेप्रोस्कोपिक शल्य चिकित्सा , प्रसुती- स्त्री रोग निदान व उपचार , बाल व नवजात शिशु रोग विभाग , न्यूरोलॉजी (मूत्र रोग ) हड्डी रोग चिकित्सा व सर्जरी , नेफ्रोलॉजी ( डायलिसिस सुविधा ) प्रदान की जाएगी।
यहां आधुनिक उपकरण और उन्नत रोगी निगरानी प्रणाली है इसके अलावा मरीजों की सेवा में हमेशा विशेषज्ञ डॉक्टर्स डायरेक्टर डॉ. वज्रा पी गिरी , बालरोग विशेषज्ञ डॉ. किशन जी टकरानी सहित पेशेवर डॉक्टरों की एक समर्पित टीम और मेडिकल टीम इस अस्पताल में मिल रही है जिससे आपातकालीन स्थिति में दूसरे शहरों पर निर्भरता समाप्त हो गई है।
चाहे दिल का दौरा हो या हड्डी रोग से संबंधित रोग , त्वरित चिकित्सा सहायता के लिए संभवतः यह सबसे सुरक्षित स्थान है ।
रवि आर्य