नागपुर– गुरुवार 3 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में उमेदवारो के नामांकन भरने के लिए काफी गहमागहमी रही. दक्षिण नागपुर के कांग्रेस के उमेदवार गिरीश पांडव, मध्य नागपुर से बंटी शेलके और पश्चिम से विकास ठाकरे ने भी नामांकन भरा है. उनका नामांकन दाखिल करने से पहले महाकालकर भवन स्थित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसके बाद सभी कार्यकर्ता सविंधान चौक पहुंचे. कांग्रेस के उमेदवार विकास ठाकरे, गिरीश पांडव और बंटी शेलके ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया. इस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार, बबनराव तायवाडे, अनंतराव घारड, डाॅ. विठ्ठलराव कोंबाडे, संजय महाकाळकर, गुड्डु तिवारी, काॅग्रेस कमिटी क्रंमाक 6 के अध्यक्ष दिनेश तराळे, मनोज गावंडे, किशोर गजभिये, सुनील पाटील,उमेश शाहु, जयंतराव लुटे, सुभाष भोयर, मामा राऊत, वासुदेवराव ढोके, माधवराव गावंडे, रमेशजी बडोदेकर, नरेश खडसे, राजेश कांबळे, सुभाष पेंढारकर, प्रेमराज जिचकार, मनीष चांदेकर, बाळु सातपुते, विपुल गजभिये,वसंता लुटे, सौ. हीराताई बडोदेकर, रेखाताई थुल, रेखाताई बरगट, अॅड. वंदना चहांदे, शालिनी सरोदे समेत सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान गिरीश पांडव ने कहा की पार्टी ने जो भरोसा दिखाया है, उसपर वे खरा उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे.