नागपुर: कालेज में घुसकर सनकी युवक ने एक युवती के साथ मारपीट कर अश्लील हरकत की. पुलिस ने 18 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर टेकड़ी वाड़ी निवासी अखिल मुत्तिलवार(21) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़िता जरीपटका परिसर में स्थित एक कालेज की छात्रा है.
शनिवार की सुबह 11.30 बजे वह कालेज में मौजूद थी. इसी दौरान अखिल कालेज में घुसा. उसने पीड़िता से विवाद शुरू कर दिया. सबके सामने बाल पकड़कर उसके साथ मारपीट की. अश्लील हरकत कर विनयभंग किया. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की.
जरीपटका पुलिस ने अखिल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.