अकोला। मूर्तिजापूर के विख्यात चिकित्सक तथा शिक्षा क्षेत्र से जुडे संजयसिंग राठोड की बेटी की देर रात सडक हादसे में मौत हो गई. घटना मूर्तिजापूर-कारंजा मार्ग पर हातगाव से एक किलोमीटर पूर्व रात 8:30 बजे घटी.
प्राप्त जानकारी अनुसार मूर्तिजापूर के सिविल लाइन परिसर में रहनेवाले विख्यात चिकित्सक स्व. संजयसिंग राठोड का चिकित्सालय भी है. वहीं उनके राष्ट्रीय राजमार्ग पर वसंतराव नाईक महाविद्यालय एवं दहातोंडा में एक अन्य विद्यालय कार्यरत हैं. आज रात 8:30 बजे इनकी महाविद्यालय में पढनेवाली पुत्री नेहा संजयसिंग राठोड अपनी मारूति रिट्झ कार क्रमांक एमएच- 37 जी-2618 से मूर्तिजापूर से दहातोंडा जा रही थी. दौरान हातगांव से एक मिलोमीटर पहले उनकी कार संभवत: अनियंत्रित हो गई और 200 फीट तक सडक के नीचे जाकर कई पटखनी खाकर रूकी. रात 8:30 बजे घटी इस दुर्घटना में नेहा राठोड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी कार बुरी तरह से चकानाचूर हो गर्इं है. जानकारी मिलते ही मूर्तिजापूर के पुलिस निरीक्षक अनिल ठाकरे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे, वहीं विधायक हरीष पिंपले की अध्यक्षता वाले आपात दल के सदस्यों ने तुरूंत मौके पर पहुचकर राहत कार्य आरंभ किया. जबकि दल के सदस्य गंपू शर्मा के वाहन से नेहा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे डाक्टों ने मृत घोषित कर दिया.
Representational Pic