नागपूर विभाग स्तानक निर्वाचन क्षेत्र के लिये धनगर समाज संघर्ष समिती द्वारा एक प्रचार अभियान बैठक आयोजित कि गयी थी | धनगर समाज संघर्ष समिती महाराष्ट्र राज्य के संस्थापक अध्यक्ष और पद्मश्री पुरस्कृत नेत्रतज्ञ डॉ. विकास महात्मे, सांसद राज्यसभा इन्होने श्री संदीप जी जोशी को क्रमांक 1 का मतदान करके भारी मतो से विजयी करने की अपील की है | युवा, तडफदार नेता, जिनके पास आक्रमक कार्यशैली है ; जो हर नियोजन उत्कृष्टता से करते है, किसी भी कार्य को पूरा करने की क्षमता रखने वाले, सभ्य, सुसंस्कृत, व्यक्तिविशेष याने श्री संदीपजी जोशी इनके जैसे युवा नेतृत्व ही आज समाज परिवर्तन का कार्य कर सकते है | इसीलिए ऐसे उम्मीदवार का चयन करना जरूरी है, ऐसा उन्होंने कहा | महापौर रहते हुवे उन्होंने विशेष रूप से Covid काल में भी उत्कृष्ट कामगिरी निभाई |
इस अवसर पर धनगर समाज संघर्ष समिती महाराष्ट्र राज्य के सचिव श्री. हरीशजी खुजे ने प्रास्ताविक किया। धनगर समाज संघर्ष समिति महाराष्ट्र राज्य तथा पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर स्मारक समिती ने आगामी स्नातक मतदार संघ चुनावमे श्री संदीप जी जोशी को समर्थन देने का पत्र दिया ।
इस उपलक्ष में अपने विचार रखते हुए श्री संदीप जी जोशी ने समाज के प्रश्नो की ओर लक्ष देने का आश्वासन दिया।
भूतपूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र जी फडणवीस ने नागपुर मे पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर टाऊन हाॅल बनाने हेतु राशी उपलब्ध कराई थी लेकिन उसके लिए जगह नही निश्चित हो पाई।
महापौर होने के नाते यह कार्य आगे ले जाने का वचन संदीप जी जोशी ने दिया। उसी तरह नागपुर के एक चौक मे अहिल्यादेवी का म्यूरल बनाकर सुशोभिकरण का कार्य भी वे करनेवाले है। शिक्षक कर्मचारी वर्ग के प्रश्न सुलझानेकी कोशिश भी वे करेंगे ऐसा उन्होंने कहा।
इस अवसर पर धनगर समाज संघर्ष समिती, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव श्री. हरीश जी खुजे, मा. श्री गिरीश जी देशमुख, भाजपा नागपूर महानगर, श्री देवेंद्र जी दस्तुरे, भाजपा अध्यक्ष, दक्षिण नागपूर, श्री राजेंद्र जी सोनकुसरे, नगरसेवक, श्री नागेश जी मानकर, नगरसेवक, सौ मंगला ताई खेकरे, नगरसेविका, श्री पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर स्मारक समिती के श्री. महादेवराव पातोंड, मधुकरराव काळमेघ, ध.स.सं. समितीके पदाधिकारी श्री तुलशीराम आगरकर, सुभाष निंगोट, शरद उरकुडे, डॉ विनोद बरडे, सौ वंदना बरडे, मनीष पोराटे, राजेश उपासे, लीलाराम लुचे, किशोर शेळके, धनविजय साटकर, दीपक टापरे व समस्त धनगर बांधव उपस्थित थे।