Advertisement
नागपुर: डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल से शुक्रवार तड़के एक यात्री के पाससे 50 लाख 75 हजार रुपए का सोना बरामद किया गया. ये कार्रवाई नागपुर कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) व एयरकस्टम्स युनिट (एसीयू) ने की. इसके अलावापकड़े गए के पास से 77 लाख रुपए केमोबाइल, स्मार्ट वॉच व सेफरॉन भी बरामदकिया गया है.
एयर अरेविया की फ्लाइट जी9-415 में सवार मोहम्मद मोगर अब्बास शारजाह से नागपुर आए थे. महकमे को इस बड़ी तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. नागपुर एयरपोर्ट से बाहरआने के दौरान जांच में यात्री के पेंट के भीतरी हिस्से में गोल्ड को कुछ कपड़ों में स्प्रे कर सिला गया था.