Published On : Sat, Jan 20th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन , मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

नवनिर्मित सुप्रीम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का फीता काटकर किया उद्घाटन , एडवांस मेडिकल फैसिलिटी की मिली सौगात
Advertisement

गोंदिया। गोंदिया को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सुप्रीम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन विधायक विनोद अग्रवाल , पूर्व विधायक राजेंद्र जैन , पूर्व विधायक दिलीप बंसोड , नगर परिषद मुख्य अधिकारी व प्रशासक करण चौहान , सुप्रीम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.पुष्पराज गिरी , वरिष्ठ डॉ राजेंद्र जैन , पूर्व नगराध्यक्ष अशोकराव इंगले , पूर्व सभापति घनश्याम पानतवने , पूर्व नगर सेवक सतीश देशमुख , सविता मुदलियार , नानू मुदलियार , डायरेक्टर डॉ . वज्रा पी गिरी , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ किशन टकरानी आदि गणमान्यों की उपस्थिति में शुक्रवार 19 जनवरी दोपहर 1 बजे विवेकानंद कॉलोनी में किया गया ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की प्रस्तावना अस्पताल के डायरेक्टर डॉ .पुष्पराज गिरी ने रखते हुए इस 100 बिस्तर क्षमता वाले सर्व सुविधा युक्त अस्पताल में उपलब्ध फैसिलिटीज की जानकारी दी ।

Today’s Rate
Tuesday 05 Nov. 2024
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200/-
Silver / Kg 94,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा -गोंदिया शहर एक मेडिकल हब बनता जा रहा है और उसमें एक नया आयाम सुप्रीम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में आज जुड़ गया है।

यहां सब सक्षम तरीके से काम करने वाले डॉक्टर हैं जिससे आपातकालीन स्थिति में दूसरे शहरों पर निर्भरता समाप्त हो गई है , मैं डॉ पुष्पराज गिरी परिवार को उन्नति और प्रगति के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

पुर्व विधायक राजेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा- अगर कोई मरीज डॉक्टर के पास आता है तो सबसे पहले वह उसके स्वभाव और बातचीत करने के तौर तरीके से ही अच्छा हो जाता है डॉ गिरी साहब की मिलनसरिता इस बात का प्रतीक है।

गोंदिया में सर्व सुविधायुक्त अस्पताल बने यह डॉ पुष्पराज गिरी की सोच थी आज उसका स्वरूप एक भव्य अस्पताल के रूप में हमारे सामने हैं जिस एडवांस तरीके की मेडिकल फैसिलिटी गोंदिया को चाहिए आज निश्चित रूप से उस मुकाम पर गोंदिया जरूर पहुंच गया है।

आपके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी अब हमारी… यह स्लोगन पढ़कर बहुत अच्छा लगा , मरीजों का उपचार यह भी सेवा का काम है और गोंदिया को सर्व सुविधा युक्त अस्पताल देने के लिए में डॉ. पुष्पराज गिरी को सांसद प्रफुल्ल पटेल की ओर से भी अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

मंचासीन अतिथि सीईओ करण चौहान , पूर्व विधायक दिलीप बंसोड , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ .राजेंद्र जैन ने भी अपने समायोजित विचार व्यक्त किए , उपस्थित अतिथियों का शाल पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया।

रवि आर्य

Advertisement