Published On : Sat, Aug 19th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: नकली बीड़ी बनाने की 2 फैक्ट्री पर छापा , साढ़े 35 लाख का माल बरामद

मुंबई पुलिस ने दी दबिश , मशहूर ब्रांड की नकली बीड़ी बना कर देश प्रदेश में सप्लाई जा रही थी , 2 पर मामला दर्ज
Advertisement

गोंदिया। नकली बीड़ी बनाने वाली दो फैक्ट्री पर मुंबई पुलिस ने दबिश दी है। गजानन मंदिर निकट मामा चौक और संजय नगर छोटा गोंदिया इलाके में स्थित कारखानों में नामी ब्रांडेड कंपनियों की नकली बीड़ी बनाने का कारोबार चल रहा था और यहां से पुलिस ने नकली बीड़ी भरे कार्टून , बिड़ीयो से भरी ट्रे , बीड़ी की सिकाई के लिए काम आने वाली भट्टी , नामी ब्रांड्स के लाखों नकली लेबल्स , स्टीकर , रैपर , टिकली , बारकोड सहित 35 लाख 46 हजार 97 रुपए का माल भी बरामद किया हैं।

वरिष्ठ पुलिस जांच अधिकारी फरियादी अनूप संभाजी कोलप ( 40 , ओशिवारा जोगेश्वरी पश्चिम मुंबई) की शिकायत पर इन कारखानों को चलाने वाले दो आरोपियो के खिलाफ ग्राहक और कंपनी से धोखाधड़ी तथा कॉपीराइट और ट्रेडमार्क एक्ट के उल्लंघन का मामला धारा 51, 63 के तहत 17 अगस्त को दर्ज किया गया है।

Today’s Rate
Monday 07 Oct. 2024
Gold 24 KT 76,000 /-
Gold 22 KT 70,700 /-
Silver / Kg 93,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस के मुताबिक रमेश ( 55 , गजानन मंदिर निकट मामा चौक ) तथा आशिक कच्छी ( 55 , हलवाई होटल एसो.निकट , श्री टॉकीज मार्ग ) ये लोग साबले बघिरे कंपनी लि. के मशहूर ब्रांड ( सबले और राजकमल बीड़ी ) तथा देसाई ब्रदर्स लिमिटेड की ( देसाई बीड़ी ) , भारत बीड़ी वर्क प्राइवेट लिमिटेड का मशहूर ब्रांड तथा जसवंत भाई एंड कंपनी की मशहूर ब्रांडेड बीड़ी इन कंपनियों से किसी भी प्रकार की अनुमति लिए बिना बनावटी बीड़ी लेबल , रैपर , टिकली निकट बारकोड लगाकर सप्लाई कर रहे थे।

Advertisement

इन कारखानों में प्रसिद्ध बीड़ी कंपनियों के नाम से बीड़ी का नकली माल तैयार हो रहा था जिसे देश प्रदेश में सप्लाई करने की शिकायतें मिल रही थी , कंपनी संचालकों से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर इस नकली बीड़ी फैक्ट्री से बिक्री हेतु तैयार कर रखे गए 35 लाख रुपए की बीड़ी बरामद की है।

आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट , ट्रेडमार्क ( स्वामित्व ) के मूल हक का उल्लंघन तथा कंपनी और ग्राहकों से धोखाधड़ी करने का जुर्म विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है , मामले के आगे की जांच में पुलिस जुटी है।

रवि आर्य