गोंदिया। जिले के गोरेगांव तहसील के पोस्ट कटंगी के ग्राम चंद्रपुर टोली खेत परिसर से दिल दहला देने वाली खबर 4 जनवरी को सामने आई है , जहां जंगली जानवरों का शिकार करने हेतु बिछाए गए इलेक्ट्रिक तारों की चपेट में आकर करंट लगने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते बताया कि घटना 3 जनवरी रात 12:00 बजे से 4 जनवरी के सुबह 7:00 बजे के दौरान घटित हुई- गोरेगांव थाना अंतर्गत आने वाले कटंगी जलाशय परिसर यहां वन्य जीव अक्सर पेयजल की तलाश में पहुंचते हैं , इस वन परिक्षेत्र के जंगल में ग्राम चंद्रपुरटोली के वार्ड क्रमांक 3 निवासी मृतक आरोपी संपत आसाराम वलथरे ( 45 ) तथा घनश्याम नागो वलथरे ( 29) यह सेंटरिंग के तार और बांस से बनी खुंटियां लेकर पहुंचे थे ।
इस वन परिक्षेत्र से 11 किलोवाट की हाई वोल्टेज विद्युत लाइन गई हुई है सुबह सवेरे दोनों मृतक शिकारी हाई वोल्टेज विद्युत तारों में इलेक्ट्रिक हुक लगाकर जंगली सूअर का शिकार करने हेतु जाल बिछा रहे थे कि उसी वक्त करंट प्रभावित तारों के संपर्क में आ जाने से उनकी तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव पुलिस और महावितरण विद्युत विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे स्पाट पंचनामा पश्चात दोनों मृतकों की लाश शव विच्छेदन हेतु जिला केटीएस अस्पताल भेजी गई , पोस्टमार्टम पक्षचात शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
बहरहाल इस प्रकरण के संदर्भ में फरियादी बुधराम आसाराम वलथरे ( 50 , निवासी वार्ड नंबर 3 , चंद्रपुर टोली पोस्ट कटंगी त. गोरेगांव ) के शिकायत पर धारा 304 का जुर्म मृतक आरोपी संपत वलथरे व घनश्याम वलथरे के विरुद्ध दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच पुलिस निरीक्षक भुसारी के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार डिंपल सहारे कर रहे हैं।
विशेष उल्लेखनीय के वन्यजीवों का शिकार रोकने के लिए लगातार वन विभाग मुस्तैद रहने का दावा करता है लेकिन वन्यजीवों का शिकार गोंदिया जिले में नहीं थम रहा।
रवि आर्य