Published On : Thu, May 6th, 2021

गोंदिया: 67 ने किया रक्तदान , 33 ने किया प्लाज्मा डोनेशन

Advertisement

पहल प्लाज्मा ग्रुप का अनुरोध रंग लाया , आंकड़ा शतक को छुआ

गोंदिया। कोरोना महामारी में जहां हर रोज़ निराशा भरी खबरें सामने आ रही है वहीं कुछ ऐसे लोग और संगठन भी समाज में हैं जो दिखाते हैं कि अभी मानवता जिंदा है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों के प्लाज्मा की बहुत डिमांड है लेकिन लोग प्लाज्मा डोनेट नहीं कर रहे जबकि प्लाज्मा थेरेपी बेहद कारगर मानी जाती है।

Gold Rate
03 April 2025
Gold 24 KT 91,900 /-
Gold 22 KT 85,500 /-
Silver / Kg 98,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गंभीर कोविड रोगियों की जान बचाई जा सके इसी संदेश के जरिए लोगों को प्रेरित करने के लिए ‘ पहल प्लाज्मा की..’ इस ग्रुप द्वारा 3 दिन पूर्व एंटीबॉडी टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष ने हिस्सा लेते हुए अपना ब्लड सैंपल जांच हेतु सोंपा तत्पश्चात प्लाज्मा दान करने का आग्रह करते हुए , कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के साथ श्री राणी सती मंदिर प्रांगण स्थित नारायणी लान में प्लाजमा डोनेशन के साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया इस मानव सेवा के कार्य में 33 लोगों ने प्लाज़मा डोनेशन किया जिनमें -प्रद्युमन बजाज, आकाश चौधरी, विन्नी गुलाटी, निरज परयानी, आकेश अग्रवाल, पूरनचंद मेश्राम, विनोद चांदवानी, निरज संगतानी, मुकेश अग्रवाल, जितेश आडवानी, धनराज आहूजा, रवि मुंदड़ा, प्रकाश हसीजा, पराग अग्रवाल, श्रीचंद भक्तानी, गिरीश गोलानी, निरज ठाकुर, अल्केश अग्रवाल, कपिल रंगलानी, दिनेश कोडवानी, रोहित पंजवानी, श्याम वाधवानी, ईश्वर हसरानी, पंकज शिंदे, प्रतिक काथरानी, भरत रामचंदानी, राम चावला, विजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विजय चुगवानी, कौशल जेठानी, नितिन अग्रवाल का समावेश है इन सभी को ‘ गोंदिया पहल प्लाजमा की ‘ टीम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान- महादान 67 युवा आगे आए
कोरोना वैक्सीनेशन के 3 माह बाद तक रक्तदान नहीं किया जा सकता ? ऐसे में युवा वैक्सीन लगाने से पहले रक्तदान जरूर करें ऐसा आव्हान ‘ पहल प्लाज्मा की ‘ ग्रुप द्वारा किया गया था जिस से प्रेरित होकर 67 युवा नारायणी लान पहुंचे तथा इन महिला- पुरुष ने स्वेच्छा से रक्तदान किया , इन रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि गोंदिया जैसे छोटे से शहर के लिए जरूरत के वक्त प्लाज्मा प्राप्त करना एक कड़वा अनुभव रहा है , इसके लिए गोंदिया से नागपुर , भिलाई , रायपुर तक कई परिवारों ने कार से दौड़ लगाई है।

निश्चित ही ब्लड और प्लाज्मा की इस कमी को पूरा करने के लिए ऐसे कैंप के आयोजनों की आज नितांत आवश्यकता है इससे कुछ हद तक जरूरतमंद मरीजों को मदद मिल सकेगी।

आयोजन के सफलतार्थ BGW अस्पताल ब्लड बैंक गोंदिया, लोकमान्य बल्ड बैंक गोंदिया एवं जीवन ज्योति ब्लड बैंक नागपुर, श्री राणीसती सेवा समिति गोंदिया , गौ-सेवा मित्र मंडल , सिन्धु आयसोलेशन सेंटर ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।

प्रथम शिविर की सफलता के चलते जल्द ही एक और शिविर लेने का मन आयोजको द्वारा बनाया गया है उसके लिए दिनांक 6-7 मई 2021 सुबह 11 बजे से 5 बजे तक एंटीबॉडी चेकअप हरे माधव दरबार, पीर शिवनाथ मढ़ी में लिए जायेंगे तदहेतु इच्छुक दानदाताओं से पहल प्लाज्मा की ग्रुप ने इन मोबाइल नंबरों 8329503618,9209706323,9422833300,9370003984,9325577132 पर संपर्क करने की अपील की है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement