गोंदिया। डोंगरगढ़ में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की अनियंत्रित कार तीन पलटी खाते हुए पुल की रेलिंग तोड़कर पानगांव नहर के भीतर जा गिरी , इस सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की पानी में डूबने से मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार 3 अन्य ज़ख्मियों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते बताया हादसा गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील में पानगांव नहर के निकट 18 फरवरी रविवार को 12:15 से 12:30 बजे के दरमियान घटित हुआ।
दरअसल, मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले जैन फैमिली के 5 मेंबर्स के अलावा एक ड्राइवर यह आचार्य जैन मुनि के दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ जा रहा था इस दरमियान मारुति अर्टिगा कार क्रमांक MP-19 / CB 6532 चला रहा ड्राइवर यह स्टेरिंग पर से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पलटी खाते हुए पुल की रेलिंग को तोड़कर पानगांव नहर के भीतर में जा गिरी।
इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए तथा पुलिस और एंबुलेंस को हादसा की जानकारी दी गई ।
इस दौरान कार में फंसे तीन श्रद्धालुओं जितेंद्र जैन ( 51 , निवासी पन्नीलाल चौक सतना ) , आशीष जैन ( 41 , निवासी एमजी रोड सतना ) तथा प्रशांत जैन ( 41 , पन्नीलाल चौक सतना ) की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि कार में फंसे 3 अन्य ज़ख्मियों प्रशांत प्रसन्न जैन ( 42 , पन्नीलाल चौक सतना) , वर्धमान उर्फ टोनी सिद्धार्थ जैन ( प्रेम नगर , सतना ) , ड्राइवर अंशुल संतोष कुमार जैन ( रुपाली चौक सतना ) को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद शहर के निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस प्रकरण के संदर्भ में पुलिस ने फरियादी वर्धमान सिद्धार्थ जैन के शिकायत पर बेकाबू कार दौड़ने वाले आरोपी ड्राइवर अंशुल जैन के खिलाफ लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाने का जुर्म धारा 279, 337 , 304 (अ ) के तहत दर्ज किया है।
प्रकरण के आगे की जांच पुलिस निरीक्षक भूषण बुराड़े के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अरविंद राऊत कर रहे हैं।
रवि आर्य