गोंदिया: मंगलवार 26 सितंबर को करियर जोन एजुकेशन इंस्टिट्यूट में अध्यनरत चार विद्यार्थी यह रेलवे ब्रिज पांगोली नदी यहां दोपहर 12 बजे पिकनिक मनाने पहुंचे , इसी दौरान उन्हें नहाने की सूझी ।
गोंदिया के अवंती चौक निवासी 17 वर्षीय युवक यशराज धीरेंद्र सिंह रघुवंशी यह पानी में उतरा जबकि ट्यूशन क्लास में पढ़ने वाले दो दोस्त नदी तट पर बैठकर उन्हें नहाते देखने लगे।
इसी दौरान पानी के भीतर जमीन असमतल होने से यशराज का पैर फैसला और वह नदी में गिर पड़ा जिससे तेज बहाव में वह बह गया।
घटित हृदय विदारक दृश्य के बाद कोहराम मच गया , हादसे की जानकारी दोस्तों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद घटनास्थल पर जिला आपदा बचाव दल पहुंचा , गोताखोरों की मदद से मोटर बोट का इस्तेमाल करते हुए खोज बचाव अभियान चलाया गया लेकिन देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में लापता युवक की तलाश संभव नहीं हो सकी लिहाज़ा आज 27 सितंबर बुधवार सुबह 7 बजे से फिर खोज बचाव दल ने पांगोली नदी में सर्च अभियान चलाया , लापता युवक की लाश सुबह 10 बजे घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिली, इस घटना से सर्वत्र शोक व्याप्त है ।
बहरहाल प्रकरण के संदर्भ में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला धारा 174 के तहत दर्ज किया है , आगे की जांच में पुलिस जुटी है।
रवि आर्य