गोंदिया। नकली सोने को असली बताकर ठगी करने के संदेह में ग्राम डांगोरली में नकली सोने का झूमर बेचने आए तीन युवकों को कुछ बदमाशों ने घेर लिया और उन्हें अपने साथ जबरन बंधक बनाकर सीमावर्ती पड़ोसी मध्य प्रदेश के गांव कास्ते में ले गए तथा हमें नकली सोना बेचकर हमारे पैसे ऐंठते हो ? ऐसा कहते हुए 16 हमलावरों ने लाठी डंडों से तीनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी और तब तक पीटा जब तक एक युवक की मौत नहीं हो गई।
मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो जख्मी फरियादी की शिकायत पर रावन वाड़ी पुलिस ने हत्या अपहरण ,लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया है अभी तक की जांच में इस हत्याकांड में शामिल 16 लोगों का पता चला है जिनमें ग्राम कोस्ते तहसील वारासिवनी जिला बालाघाट (मध्य प्रदेश ) निवासी- ओम चौधरी , अज्जू तुरकर , शुभम ठाकरे , अशोक ठाकरे , आलोक बिसेन , महेश पटले , राजू क्षीरसागर , प्रदीप भगत , दीपक भोरगड़े , रोहित भोरगड़े , जागू सोनवाने , पंकज पटले , विजय भोरगड़े , अंकित रहांगडाले , जीवनलाल हरिनखेड़े , नितिन ठाकरे का समावेश है इसके अतिरिक्त कुछ संदेहियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।
बता दें कि नकली सोने को असली बताकर ठगी करने के संदेह में जिन तीन युवकों की बुरी तरह पिटाई की गई उनमें किशोर चुन्नीलाल राठौड़ ( 30 , गोंडीटोला कटंगीटोला त .गोंदिया ) निवासी युवक की मृत्यु हो गई है जबकि हमले में घायल संदीप मदनलाल ठाकरेले और देवदीप राजेंद्र जैतवार का उपचार अस्पताल में जारी है।
आखिर क्या है पूरा मामला…?
प्लंबर का काम करने वाला फिर्यादी संदीप मदनलाल ठकरेले (23 रा गोंडीटोला, कटंगीकला) ने 19 सितंबर को रावणवाड़ी थाने पहुंचा वहां अपनी मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराते पुलिस को बताया कि, 18 सितंबर के दोपहर 3 बजे वह अपने मौहल्ले के मित्र किशोर चुन्नीलाल राठौड़ (30 निवासी गोंडीटोला) व देवदीप राजेंद्र जैतवार (18 रा. गोंडीटोला) के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर किशोर के पास मौजुद नकली सोने का झुमर बेचने के लिए गया था, इस दौरान ग्राम डांगोर्ली में आरोपियों ने गैरकायदा मंडली तैयार कर फिर्यादी व उसके मित्रों की बेदम पिटाई की और जबरन मोटर साइकिल पर बिठाकर ग्राम डोंगरगांव (मध्यप्रदेश) स्थित एक खेत में ले गए जहां आरोपियों ने ‘हमें नकली सोना बेचकर हमारे पैसे ऐंठते हो, हमारे लाखों रुपये नकली सोना देकर लूटे हो!, हमारे पैसे वापस करो ? एैसा बोलते हुए आरोपियों ने फिर्यादी के मित्र देवदीप जैतवार के पास सेे 5 हजार रुपये झटक लिए और तीनों को लकड़ी के डंडों व लात-मुक्कों से बेदम पिटा और पीट-पीटकर किशोर चुन्नीलाल राठौड़ (30) को मौत के घाट उतार दिया।
फिर्यादी की शिकायत पर रावणवाड़ी पुलिस ने अ.क्र. 281/23 की धारा 302, 364, 386, 341, 143, 144, 147, 148, 149, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया।
उपरोक्त मामले की गंभीरता को समझते हुए तथा त्यौहारों के दौरान जिले में कानून सुव्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखकर वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच रावणवाड़ी पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा को सौंपी।
आरोपियों की तलाश व उनकी गिरफ्तारी हेतु रावणवाड़ी थाना प्रभारी तथा एलसीबी निरीक्षक के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें तैयार कर रवाना की गई।
जांच के दौरान पुलिस को 16 आरोपियों के संदर्भ में गोपनीय जानकारी मिली जिसके आधार पर मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी के ग्राम कोस्ते से आरोपी ओमप्रकाश चौधरी (18), अजय तुरकर (35), शुभम उर्फ राजु ठाकरे (23), अशोक ठाकरे (40) तथा आलोक बिसेन (24 सभी रहवासी कोसते त. वारासिवनी) को हिरासत में लिया गया।
उक्त पांचों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है तथा इस हत्या की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के विषय में जानकारी दी।
उक्त कार्रवाई को अंजाम पोनि दिनेश लबडे, पोनि पुरूषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में सपोनि सरवदे, अंबुरे, पो.ह. राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, रियाज शेख, सुमेंद्र तुरकर, तुलसीदास लुटे, इंद्रजीत बिसेन, लक्ष्मण बंजार, संतोष केदार, चापोसि विनोद गौतम आदि ने दिया।
रवि आर्य