गोंदिया। घूस महल के नाम से प्रसिद्ध गोंदिया नगर परिषद में बिना रिश्वत के दिए कोई फाइल एक टेबल से दूसरी टेबल की ओर नहीं सरकती। गोंदिया नगर परिषद कार्यालय में बाबू ( वरिष्ठ लिपिक ) के मामूली पद पर रहकर लाखों हजारों के रिश्वत मांगने वाले आरोपी अब्दुल सलाम हबीब कुरैशी ( 51, निवासी- नूरी चौक , सिविल लाइन ) के खिलाफ एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम देकर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने बुधवार 21 जून को बड़ी कार्रवाई गोंदिया नगर परिषद कार्यालय में करते हुए 80, 000 की रिश्वत लेने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कुछ यूं है कि शिकायतकर्ता फरियादी के माता और बहन के नाम पर गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र में गैर कृषि उपयोगी जमीन और प्लाट है जिसके NA की अनुमति गोंदिया कलेक्टर के आदेश से रद्द हो गई थी।
जिसपर शिकायतकर्ता ने मकान और घर के प्लाट की गुंठेवारी NA के लिए गोंदिया नगर परिषद में 12 जून 2023 को अर्ज दाखिल किया था जिस पर अभियुक्त ने 80, 000 रिश्वत की डिमांड की और फरियादी शिकायतकर्ता से 30, 000 रूपए लिए थे तथा शिकायतकर्ता से शेष 50,000 रूपए की मांग कर बुधवार 21 जून को 50, 000 लेने का प्रयास किया जिस पर एसीबी ने उसे धर दबोचा ।
आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और उसके खिलाफ शहर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त छापामार कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल मकणीकर ( नागपुर ) तथ अप्पर पुलिस अधीक्षक महेश चाटे ( नागपुर) के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक गोंदिया पुरुषोत्तम अहेरकर के नेतृत्व में की गई।
इस छापामार कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक अतुल तवाड़े , सहायक उप निरीक्षक विजय खोबरागडे , पुलिस हवलदार संजय बोहरे , पुलिस सिपाही संतोष शेंडे , अशोक कापसे , कैलाश थाटकर , प्रशांत सोनवाने , संगीता पटले , दीपक बटबर्वे ने हिस्सा लिया।
भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ( एसीबी ) टीम की ओर से सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि सरकारी कार्य को करने के लिए कानूनी शुल्क के अलावा अन्य रिश्वत की मांग करने वाले सरकारी अधिकारी/ कर्मचारी और निजी व्यक्ति ( एजेंट ) के खिलाफ कार्रवाई हेतु पुलिस उप अधीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर , पुलिस निरीक्षक अतुल तवाड़े और टोल फ्री नंबर 1064 पर संपर्क करें , शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा।
रवि आर्य