गोंदिया/भंडारा : गत 10 व 11 फरवरी और 12 फरवरी की मध्य रात्रि को अचानक आयी बेमौसम भारी बारिश और ओलावृष्टि से गोंदिया और भंडारा जिले में किसानों की फसलों और खेती उत्पादन को भारी नुकसान हुआ है।
बेमौसम बारिश से किसानों को हुए इस नुकसान से उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. परिवार का भरण-पोषण कैसे करें यह संकट आज किसानों के सामने मंडरा रहा है।
किसानों के कृषि उत्पादन और खेती के नुकसान को लेकर जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने गोंदिया और भंडारा जिले के जिलाधिकारीयों को पत्र लिखकर नुकसान का तत्काल पंचनामा कर सरकार को प्रस्ताव सौंपने की मांग की है।
रवि आर्य