Published On : Fri, Aug 16th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया/ भंडारा: बीजेपी के पूर्व सांसद शिशुपाल पटेल ने थामा कांग्रेस का दामन , किया पार्टी प्रवेश

पोवार समाज का प्रमुख चेहरा माने जाने वाले शिशुपाल पटले के कांग्रेस प्रवेश से भाजपा को लगा तगड़ा झटका
Advertisement

गोंदिया/भंडारा । महाराष्ट्र के गोंदिया- भंडारा जिले की राजनीति में आज बड़ा उलट फेर हो गया ।2004 के लोकसभा चुनाव में गोंदिया भंडारा सीट से एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल को चुनाव हराने वाले भाजपा के पूर्व सांसद शिशुपाल पटले ने बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया।

पोवार समाज का प्रमुख चेहरा माने जाने वाले शिशुपाल पटले द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उठाए गए इस कदम को विशेषत: गोंदिया भंडारा संसदीय क्षेत्र के 7 विधानसभा सीटों भंडारा , तुमसर , साकोली , अर्जुनी मोरगांव , तिरोड़ा , गोंदिया , आमगांव के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

Gold Rate
Saturday18 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,600 /-
Gold 22 KT 74,000 /-
Silver / Kg 90,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

भाजपा अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है- शिशुपाल पटले
कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा करते हुए पूर्व सांसद शिशुपाल पटले ने कहा – वे वर्षों तक भाजपा में रहे लेकिन भारी मन से उन्होंने बीजेपी को छोड़ने का फैसला लिया है , बीजेपी में अटलजी आडवाणी का युग समाप्त हो चुका है और पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है उसने किसानों , बेरोजगारों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बेसहारा छोड़ दिया है । नए युग की बीजेपी अब व्यापारी उद्योगपति और ठेकेदारों की पार्टी बन गई है और बीजेपी के मौजूदा नेतृत्व से उन्हें निराशा हुई है इसलिए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया।

और कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं- नाना पटोले
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा- पूर्व सांसद शिशुपाल पटले के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी मजबूत हुई है और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के लिए यह गोंदिया भंडारा जिले में फायदेमंद साबित होगा यहां कांग्रेस विधानसभा चुनावों को लेकर खासी तैयारी कर रही हैं और अपनी स्थिति मजबूत करने के प्रयास में जुटी है जिसमें शिशुपाल पटले की भूमिका अहम होगी।

पिछले कुछ दिनों में कई लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं और आने वाले दिनों में भी कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी उपाध्यक्ष नाना गावंडे तथा तुमसर के पूर्व विधायक अनिल बावनकर उपस्थित थे।

बता दें कि गोंदिया भंडारा जिला यह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले का गृह क्षेत्र है वे भंडारा के साकोली विधानसभा क्षेत्र से विधायक है और यहां से कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें भावी मुख्यमंत्री (सीएम कैंडिडेट ) करके प्रेजेंट कर रहे हैं।

रवि आर्य

Advertisement