Published On : Sun, Jan 7th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: मिर्ची पाउडर को आंखों में झोंकने के बाद बेरहमी से हत्या , 4 गिरफ्तार-1 फरार

पुराने उधार के पैसों को लेकर था विवाद , निर्मम हत्या का मंजर देखा कांप उठी रूह
Advertisement

गोंदिया। आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर धारदार हथियारों से हमला करते युवक की शनिवार 6 जनवरी देर रात शहर के कुड़वा इलाके के आंबेडकर चौक निकट बेरहमी से हत्या कर दी गई इस जघन्य हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस घटना को चुनौती के रूप में लिया तथा वारदात पश्चात चंद घंटों में ही हत्या को अंजाम देने वाले मिर्ची गैंग के 4 बदमाशों को दबोच लिया पकड़े गए आरोपियों में एक विधि संघर्ष बालक बताया जाता है जबकि एक आरोपी फरार है।

Gold Rate
19 April 2025
Gold 24 KT 95,800 /-
Gold 22 KT 89,100 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

घटना 6 जनवरी के रात 8:00 बजे की बताई जा रही है शिकायतकर्ता प्रवीण उर्फ लक्की राजकुमार मेश्राम ( निवासी वार्ड क्रमांक 3 कुड़वा) तथा उसका मित्र मनीष भालाधरे और राहुल बरेले यह तीनों सिगरेट पीने के लिए MIET इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने स्थित आरोपी संतोष मानकर के लक्की रेस्टोरेंट में गए थे इस दौरान इन तीनों का प्रवेश मेश्राम नामक युवक के साथ पुराने उधार के पैसों को लेकर विवाद हुआ , जिस पर आरोपी संतोष मानकर ने मनीष और राहुल बरेले के साथ झगड़ा किया और गाली गलौज करते हुए मृतक मनीष उर्फ ईश्वर भालाधरे की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंकने के बाद आरोपियों ने आपसी सांठगांठ करते हुए गैर कायदा मंडली तैयार कर लोह राड , कुल्हाड़ी , काता जैसे खतरनाक हथियारों से दना-दन वार करते हुए उसे मौके पर ही ढेर कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले , अप्पर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा , उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मढ़ामे ने हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए रामनगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुरसुंगे तथा स्थानिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए मामले की जांच शुरू की तथा घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे आरोपी संतोष रामेश्वर मानकर (50) , लक्की उर्फ लोकेश मानकर ( 21 ) , पवन संतोष मानकर ( 23 ) ,जॉर्डन उर्फ मोहित शेंडे तथा एक विधि संघर्ष बालक की तलाश शुरू की ।पुलिस टीम ने एक नाबालिक आरोपी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि समाचार लिखे जाने तक इस हत्याकांड में शामिल है एक आरोपी जॉर्डन फरार है।

फरियादी प्रवीण राजकुमार मेश्राम की शिकायत पर रामनगर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 302 , 323 , 143 , 147 , 148 , 504 का जुर्म दर्ज किया गया है , मामले के आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजू बस्तवाड़े कर रहे हैं।

वारदात के बाद चंद घंटों के भीतर हत्या के आरोपियों को दबोचने में पुलिसकर्मी विजय शिंदे , अर्जुन कावड़े , राजू मिश्रा ,भुवनलाल देशमुख , महेश मेहर , सुजीत हलमारे , नेवालाल भेलावे , चितरंजन कोड़ापे , सोमेंद्र तुरकर , रियाज शेख़ , विट्ठलप्रसाद ठाकरे , इंद्रजीत बिसेन , अजय रहांगडाले , हंसराज भांडारकर , संतोष केदार , लक्ष्मण बंजार , घनश्याम कुंभलवार , मुरली पांडे सहित रामनगर थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सचिन म्हेत्रे , राजू भगत , राजू भुरे , सुनील चौहान , अरुण ऊके , कपिल नागपुरे , साइबर सेल के दीक्षित दमाहे , धनंजय शेंडे , संजू मारवाड़े ने अथक परिश्रम किया।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement