Published On : Tue, Apr 20th, 2021

गोंदिया: 25 से 30 अप्रैल तक 6 दिनों के लिए थोक फल- सब्जी मंडी बंद

बढ़ते करोना संक्रमण के मामलों के बीच थोक फल-सब्जी विक्रेता संघ ने लिया सर्वसम्मति से निर्णय

गोंदिया स्थानीय मोक्षधाम रोड पर स्थित कृषि उत्पन्न बाजार समिति प्रशासन द्वारा करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं बावजूद इसके समिति के मार्केट यार्ड में खरीदी करते वक्त ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग की दूरी बनाकर नहीं रखते जिसकी वजह से शहर के थोक फल सब्जी मंडी में सुबह से ठेले वाले और फुटकर फल सब्जी दुकानदारों का हुजूम उमड़ा रहता है।

Gold Rate
Monday 03 Feb. 2025
Gold 24 KT 82,400 /-
Gold 22 KT 76,600 /-
Silver / Kg 93,300 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अधिक भीड़भाड़ होने से यहां के कई थोक फल सब्जी कारोबारी और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी , संक्रमण के शिकार हुए हैं ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए थोक फल सब्जी विक्रेताओं ने आपसी रजामंदी और सर्व सम्मति से 25 से 30 अप्रैल तक इन 6 दिनों के लिए कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है।

थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने नागपुर टुडे को जानकारी देते बताया- लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच मंडी बंद का निर्णय व्यापारी और कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर उपाय योजना के तहत एहतियातन लिया गया है तथा थोक फल- सब्जी विक्रेता संघ ने कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव को अपने निर्णय से अवगत करा दिया है।

मंडी सचिव अरुण शुक्ला ने-महामारी के भयावह रूप को देखते हुए , मनोहरभाई पटेल कृषि उत्पन्न बाजार समिति के मंडी यार्ड में आने वाली आम जनता से खरीदी करते वक्त मास्क की अनिवार्यता , सोशल डिस्टेंसिंग की दूरी बनाकर रखने तथा सावधानी बरतने की अपील की है।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने अमल करते हुए मुख्य गंज बाजार की चिल्लर सब्जी मंडी और फल विक्रेताओं की दुकानें शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम तथा रामनगर नगर परिषद हाई स्कूल प्रांगण में स्थानांतरित कर दी गई है साथ ही फल सब्जी दुकानदारों से सैनिटाइजर के उपयोग और आम जनता से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम अपनाने को कहा गया है।

रवि आर्य

Advertisement