गोंदिया। शहर में फ्लाईओवर निर्माण को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है , मज़े की बात यह है कि जिन्होंने 6 माह पूर्व उड़ान पुल की आधारशिला रखी थी आज वहीं नेता निर्माण कार्य शुरू न होने पर प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी देते हुए आंखें दिखा रहे हैं।
बता दें कि 2 वर्ष पूर्व शहर को उत्तर से दक्षिण की ओर जोड़ने वाला रेलवे मार्ग का छोटा फ्लाईओवर , जर्जर अवस्था में होने की वजह से उसे ध्वस्त कर दिया गया , परिणाम स्वरुप अब लोगों को बसंत नगर ( केसर होटल ) तक घूमकर जाना पड़ता है और रास्ता आने जाने में 2 किलोमीटर लंबा पड़ता है , इस इमर्जेंसी में इससे राहगीरों को काफी कठिनाई होती है क्योंकि उनका वक्त और ईंधन दोनों ज़ाया होता है ।
इन दो वर्षों के दौरान फ्लाईओवर के जल्द निर्माण कार्य की मांग जनता द्वारा कई बार रखी गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई क्योंकि पुन बांधकाम को लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक को कोई फिक्र नहीं थी।
इसी बीच शहर के व्यापारी व सामाजिक संगठन ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए जन आंदोलन की चेतावनी दी तथा डेड लाइन खत्म होने पर उन्होंने आंबेडकर चौक पर जिस दिन अपना जनआंदोलन शुरू कर दिया , उसी दिन अचानक लोक प्रतिनिधि जाग उठे और फ्लावर का निर्माण कार्य करवाया जाएगा यह कहते हुए विधायक विनोद अग्रवाल और पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की उपस्थिति में एक समारोह दौरान फ्लाईओवर की आधारशिला रखी गई उस वक्त मौके पर मजदूर , इंजीनियर मशीनरी भी देखी गई जिसे देख पब्लिक को लगा अब जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा लेकिन ऐसा हो ना सका ?
मौके पर अब भी धूल के गुब्बार और टूटे हुए ओवर ब्रिज के निशां है , जब फ्लाईओवर मसले पर जिले के पालक मंत्री धरमराव बाबा आत्राम से हमने प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने तथाकथित भूमि पूजन की निंदा करते कहा- जो भूमि पूजन हुआ वह आधिकारिक नहीं था ? वह श्रेय लूट की राजनीति के चलते किया गया , अभी आचार संहिता है , आचार संहिता खत्म होने के बाद वे फ्लाईओवर का भूमि पूजन करेंगे तब निर्माण कार्य शुरू होगा।
विधायक ने ठोंकी ताल, 8 दिन के अंदर काम शुरू नहीं हुआ तो करेंगे शृंखलाबद्ध भूख हड़ताल
बता दें कि विधायक विनोद अग्रवाल , सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयास से फ्लावर को मंजूरी मिली तथा इसके शिलान्यास के बाद तुरंत काम शुरू करने के आदेश भी संबंधित विभाग को दिए गए हालांकि ठेकेदार और संबंधित विभाग ने काम शुरू नहीं किया जिस पर अब लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की संयुक्त बैठक बुलाई गई , बैठक में विधायक विनोद अग्रवाल ने जमकर फटकार लगाते कहा- इतनी कड़ी मेहनत और विभिन्न विभागों से परमिट प्राप्त होने के बाद भी काम अभी तक शुरू नहीं हुआ , क्योंकि कुछ ही दिनों में मानसून आने वाला है इस दौरान निर्माण कार्य में अड़चन आती है इसलिए यथाशीघ्र काम शुरू किया जाए , साथ ही विधायक विनोद अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि अगर 8 दिन के अंदर काम शुरू नहीं हुआ तो श्रृंखलाबध्द भूख हड़ताल शुरू की जाएगी इसके बाद आंदोलन को उग्र रूप देने के लिए सड़कों पर भी उतरा जाएगा।
रवि आर्य